मशहूर एक्ट्रेस की 26 साल की उम्र में सड़क हादसे में मौत , बॉलीवुड में शोक की लहर
बॉलीवुड , 21-03-2022 10:41:57 PM


मुम्बई 21 मार्च 2022 - पॉपुलर तेलुगु एक्ट्रेस गायत्री (Gayatri) यानी कि डॉली डी क्रूज (Dolly D Cruz) जो वेब सीरीज मैडम सर मैडम अन्ते से पॉपुलर का कार एक्सीडेंट में निधन हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने दोस्त के साथ गाड़ी से घर आ रही थीं और उनका हैदराबाद के गच्चीबोली एरिया में निधन हो गया. गायत्री की उम्र सिर्फ 26 साल थी. गायत्री के निधन से पूरी साइथ इंडस्ट्री सदमे में हैं. उनके फैंस भी काफी दुखी हैं. कम ही उम्र में गायत्री इस दुनिया को छोड़कर चली गईं. बॉलीवुड लाइफ की रिपोर्ट के मुताबिक गायत्री शुक्रवार रात को अपने घर से होली सेलिब्रेट करके वापस लौट रही थीं.
वेबसाइट के मुताबिक उनका दोस्त गाड़ी चला रहा था, लेकिन तभी उनका गाड़ी से कंट्रोल हट गया और गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. गायत्री के साथ उनके दोस्त का भी निधन हो गया है. गायत्री को जहां ऑन द स्पॉट मृत घोषित कर दिया था वहीं राठौड़ को अस्पताल ले जाया गया. हालांकि डॉक्टर भी उन्हें बचा नहीं पाए. कहा जा रहा है कि इस दौरान एक और महिला का निधन हुआ है।