बिग बी के बाद अब अभिषेख बच्चन की भी कोरोना रिपोर्ट आई पाजेटिव , ट्वीट में अभिषेख ने लिखा है की ,,
बॉलीवुड , 12-07-2020 6:24:53 AM


मुम्बई 12 जुलाई 2020 - अमिताभ बच्चन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. खुद कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमिताभ ने ये जानकारी ट्विटर पर साझा की. अब खबर आई है कि अमिताभ के बेटे और बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
बता दें कि रिपोर्ट आने के बाद अभिषेक बच्चन ने ट्विटर पर लिखा है की इससे पहले आज मैंने और मेरे पिता दोनों ने COVID 19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था। हम दोनों में हल्के लक्षण होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हमने सभी आवश्यक अधिकारियों को सूचित कर दिया है और हमारे परिवार और कर्मचारियों को सभी का परीक्षण किया जा रहा है। मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि वे शांत रहें और घबराएं नहीं। धन्यवाद।
