बॉलीवुड का एक और उभरता सितारा हुआ अस्त , बॉलीवुड में छाया शोक की लहर ,,
बॉलीवुड , 12-07-2020 11:18:36 PM


मुंबई 12 जुलाई 2020 - आज बॉलीवुड का एक और उभरता सितारा अस्त हो गया ।
फ़िल्म और टीवी एक्टर रंजन सहगल 36 साल के उम्र में निधन हो गया।
जानकारी के मुताबिक दिवंगत अभिनेता रंजन सहगल के शरीर के कई हिस्सो ने काम करना बंद कर दिया था जिसकी वजह से उनका निधन हो गया।
रंजन सहगल पंजाबी इंडस्ट्री के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया था।
रणदीप हुड्डा और ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म सरबजीत में रंजन सहगल ने काम किया था। इसके अलावा कि कई पंजाबी फिल्मों और टीवी सीरियलों में वे नजर आ चुके थे।
यही नहीं, उन्होंने साल 2017 में आई पंजाबी फिल्म 'माही एनआरआई' और साल 2014 की फिल्म 'यारां दा कैचअप' में भी काम किया था।
रंजन टीवी शो 'क्राइम पेट्रोल' के भी कई एपिसोड में नजर आ चुके थे। दिवंगत अभिनेता रिश्तों से बड़ी प्रथा, तुम देना साथ मेरा, गुस्ताख दिल, भवर और जाने क्या होगा राम जैसे टीवी सीरियलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए दिखाई दिए थे। रंजन सहगल के निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है। बता दें, रंजन सहगल मूल रूप से चंडीगढ़ के रहने वाले थे। उन्होंने साल 2014 में कॉस्ट्यूम डिजाइनर निव्या छाबड़ा से शादी की थी।