अब बॉलीवुड के इस अभिनेत्री के ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट आई पाजेटिव , इंस्टाग्राम के जरिये दी जानकारी ,,
बॉलीवुड , 14-07-2020 3:16:26 PM


मुंबई 14 जुलाई 2020 - अमिताभ बच्चन , अभिषेक बच्चन , ऐश्वर्या राय , और अनुपम खेर के परिवार के बाद अब फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान का ड्राइवर कोरोना संक्रमित मिला है ।
सारा अली खान ने सोमवार देर रात अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर बताया कि उनके ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद ड्राइवर को क्वारनटीन सेंटर में भेज दिया गया.
सारा अली खान ने मैसेज में लिखा, मैं आप लोगों को बताना चाहती हूं कि हमारे ड्राइवर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट मिलते ही बीएमसी को सूचना दे दी गई है और ड्राइवर को क्वारनटीन सेंटर में भेज दिया गया. सारा अली खान ने लिखा, मेरे परिवार के लोग और घर के सारे स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हम सभी लोग जरूरी एहतियात बरत रहे हैं. बीएमसी की ओर से दी जा रही गाइडलाइंस के लिए धन्यवाद.
बता दें, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी अराध्या और अनुपम खेर के पूरे परिवार की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बॉलीवुड में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है और बॉलीवुड एक्टर्स कोरोना को लेकर काफी सावधानी बरत रहे है ।