डिप्रेसन में आ कर सिर्फ सुशांत सिंह राजपूत ने ही मौत को गले नही लगाया , सुशांत से पहले भी ,,
बॉलीवुड , 20-07-2020 11:27:41 AM


मुम्बई 20 जुलाई 2020 - मायानगरी मुंबई में हर युवक युवती सफलता की आस में कदम रखते है, लेकिन हर किसी की किस्मत साथ नहीं देती है। असफलता और हालात कमजोर होने पर मन में गलत ख्याल आते हैं और डिप्रेशन में आ कर खुदकुशी जैसे कदम उठा लेते है। मायानगरी में मशहूर अभिनेत्री दिव्या भारती की मौत अभी तक रहस्य मय है। और सुशांत सिंह राजपूत मायानगरी में खुदकुशी करने वाले अकेले शख्स नही है।
सुशांत सिंह राजपूत से पहले इन एक्टरों ने भी डिप्रेसन में आ कर मौत को गले लगा लिया है।
पहले एक अभिनेत्री ने पैसों की तंगी के चलते बेटी का कत्ल करने के बाद आत्महत्या कर ली थी। दो अभिनेत्रियों ने मोहब्बत में बेवफाई मिलने पर आत्महत्या की। वहीं, अभिनेता राहुल दीक्षित भी अपने घर में पंखे पर लटके पाए गए थे। हैरत की बात यह है कि सभी घटनाएं इसी साल की हैं।
01 - पर्ल पंजाबी
अभिनेत्री पर्ल पंजाबी ने सिर्फ इसलिए मुंबई में अपने घर की छत से कूदकर खुदकुशी कर ली, क्योंकि लंबे समय से फिल्मों में स्ट्रगल करने के बाद भी उसे सफलता नहीं मिल पाई थी।
02 - अभिनेत्री प्रदन्या पारकर
इसी महीने में मराठी टीवी अभिनेत्री प्रदन्या पारकर ने बेटी को मौत के घाट उतारकर खुद भी आत्महत्या कर ली थी। पुलिस के मुताबिक प्रदन्या पारकर आर्थिक परेशानी से गुजर रही थीं और लंबे वक्त से उन्हें कोई भी एक्टिंग का काम नहीं मिल रहा था। प्रदन्या ने कुछ वक्त तक टीवी सीरियल में काम किया। इसके साथ ही फिल्मों में भी काम किया है जो रिलीज नहीं हो पाईं। पड़ोसियों के मुताबिक प्रदन्या के पास कई महीनों से कोई काम नहीं था।
03 - नागा झांसी
तेलुगू एक्ट्रेस नागा झांसी ने बीते दिनों हैदराबाद स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। नागा झांसी का शव पंखे से लटका हुआ मिला था। बता दें कि आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले की रहने वाली नागा झांसी ने मां टीवी पर आने वाले 'पवित्र बंधन' के अलावा कई टीवी सीरियल्स में काम किया था। वह पिछले कुछ महीनों से ब्यूटी पार्लर चला रही थीं।
04 - याशिका उर्फ मैरी शीला जेबरानी
साउथ की फिल्मों और टीवी सीरीयल में अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों को जीतने वाली खूबसूरत अदाकारा याशिका उर्फ मैरी शीला जेबरानी ने भी आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने चेन्नई के पैरावल्लूर स्थित अपने घर में आत्महत्या की थी। याशिका ने मरने से पहले अपनी मां को वॉट्सएप मैसेज के जरिए सुसाइड नोट भी भेजा, जिसमें उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड मोहन बाबू पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।
05 - राहुल दीक्षित
छोटे पर्दे के मशहूर एक्टर राहुल दीक्षित ने आत्महत्या कर ली थी। 28 साल के राहुल मुंबई में रहते थे। उनका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राहुल जयपुर के रहने वाले थे। वह बतौर एक्टर अपना करियर जमाने के लिए मुंबई आए थे लेकिन उन्हें अच्छे मौके नहीं मिल पा रहे थे। लंबे समय से राहुल बतौर एक्टर स्ट्रगल ही कर रहे थे।
