हैवानियत की कोई हद नही होती तभी तो चचेरे भाई ने 5 साल की बहन से दुष्कर्म कर उसे ,,
जशपुर , 27-07-2020 3:48:05 PM


जशपुर 27 जुलाई 2020 - जशपुर जिले में 5 साल की मामूस बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक बगीचा थाने के राजपुर गांव में पहाड़ी कोरवा बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई है। आरोपी ने दुष्कर्म के बाद पत्थरो से कुचलकर मामूस की हत्या कर दी। बतया जा रहा है कि नाबालिग चचेरे भाई ने वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के बाद आरोपी चचेरे भाई ने बच्ची के शव को जंगलों के बीच झरने में फेंक दिया था।
घटना की जानकारी के महज 06 घण्टे के भीतर ही बग़ीचा थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने इस पूरी घटना का खुलासा कर दिया है।
बता दे की 24 जुलाई को मासूम अपने चचेरे भाई के साथ गाय चराने पास के गांव से लगे जंगल में गई थी, जहां से बच्ची अचानक गायब हो गई, जिसके बाद परिजन लगातार ढूंढ रहे थे।
रविवार सुबह ही ढूंढ कर थकने के बाद परिजन देर शाम बग़ीचा थाने आकर बच्ची की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई ।
पुलिस जांच में जुटी तो जंगल का कोना-कोना छाना और अंत मे बच्ची के शव को एक झरिया से खोज निकाला, जहां बच्ची का पत्थर से सर कुचल कर मारना पाया गया।
इस पूरी घटना में चचेरा भाई ही आरोपी निकला है। आरोपी चचेरे भाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है, जिसमे उसने दुष्कर्म के बाद मासूम का सर कुचल कर मार डालने की बात कबूल की है।
बग़ीचा पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अब आगे की कार्रवाई कर रही है।