दुर्ग पुलिस ने होटल के रूम नंबर 208 में दी दबिस , आठ रसूखदार लोग मिले ,,
दुर्ग , 03-08-2020 6:07:29 PM


दुर्ग 03 अगस्त 2020 - दुर्ग जिले के एक होटल में सीएसपी विवेक शुक्ला ने पुलिस फोर्स के साथ छापा मार कार्रवाई की।
इस कार्रवाई में पुलिस ने 08 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की मोहन नगर थाना क्षेत्र के धमधा रोड स्थित ओवरब्रिज के पास स्थित होटल सूर्या के रुम नंबर 208 में शहर के नामी जुआरियों के इकट्ठा हो कर जुआ खेल रहे है
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने 08 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से ताश की पत्ती सहित 1 लाख 10 हजार 4 सौ रुपये नगद जप्त करने में सफलता पाई।
जुआरियों में आनंद गोयल, कल्याण बंसोड़, श्याम राव, राहूल जैन, खेमलाल साहू, अभिषेक जैन, अरूण अग्रवाल और बलवीर सिंग शामिल है , दुर्ग पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट की धारा के तहत कार्यवाही की है।