छत्तीसगढ़ के एक पेट्रोल पंप में हुआ ब्लास्ट , दो कर्मचारी आये चपेट में ,,
जशपुर , 07-08-2020 3:50:05 PM


जशपुर 07 अगस्त 2020 - जशपुर जिले के कोतबा बैगाबहार स्थित डीएस फ्यूल्स पेट्रोल पंप में गुरुवार रात लगभग 09 बजे डीपी मापते समय ब्लास्ट हो गया , ब्लास्ट की चपेट में आ कर दो कर्मचारी बुरी तरह आग से झुलस गये ।
हादसे के बाद दोनों कर्मचारियों को ईलाज के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जिसके बड़ब प्रारंभिक उपचार के बाद दोनो की स्थिति को देखते हुए उन्हें रायगढ़ रिफर कर दिया गया ।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक प्रकाश यादव और उद्धव यादव नामक ब्यक्ति डी एस फ्यूल्स पेट्रोल पंप में कार्यरत है , जो रात लगभग 09 बजे डीपी माप रहे थे , बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप में उसी दौरान सीपेज पानी की निकासी के लिये टुल्लू पंप लगाया गया था , ऐसा कयास लगाया जा रहा हैं कि टुल्लू पम्प में शार्ट सर्किट होने के चलते डीपी मापते समय आग लग गई होगी।
दोनो कर्मचारियों की स्थिति को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी ने बताया कि एक युवक लगभग 42 % झुलसा है जबकि दूसरा युवक 36 % झुलसा हैं।प्रारंभिक उपचार के बाद रात को ही दोनो को रायगढ़ रिफर कर दिया गया है । वहीं मामले को लेकर चौकी प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से मेमोरंडम आया है । जिसकी जाँच के लिये पुलिस कर्मियों को भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि दोनों युवकों की स्थिति नाजुक बनी हुई है , पेट्रोल पंप में ब्लास्ट होने के बाद बैगाबहार बस्ती में हफकम्प मच गया और लोग डर के चलते घरों से बाहर निकल गए थे।