छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा , 4 की मौके पर ही मौत 5 गंभीर , NH 53 की घटना ,,
महासमुंद , 09-08-2020 4:25:28 PM


महासमुंद 09 अगस्त 2020 - छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से बड़ी खबर सामने आई है. मिली जानकारी के मुताबिक एन एच 53 पर ग्राम टेका के पास खडी ट्रक से तेज रफ्तार सूमो जा टकराई । हादसे में सूमो सवार 9 लोगो मे से चार की मौत एवं 5 गंभीर रुप से घायल होने की खबर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पिथौरा भेजा गया , जहा प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर मेकाहारा रेफर किया गया है। बताया जा रहा सूमो पंश्चिम बंगाल से मजदूर को लेकर महाराष्ट्र जा रही थी। ये हादसा सूमो चालक को झपकी आने के कारण घटित हुई है। यह मामला पिथौरा थाना क्षेत्र का है।