निजी स्कूलों द्वारा मनमाना स्कूल व ट्यूसन फीस के लिए बना रहे दबाव के खिलाफ लामबंद हुए पालक ,,
बिलासपुर , 10-08-2020 11:39:25 AM


बिलासपुर 10 अगस्त 2020 - सर्व स्कूल अभिभावक एवं विद्यार्थी कल्याण संघ जिला बिलासपुर द्वारा आज स्कूल की फीस सम्बंधी मामले में चर्चा को लेकर बैठक की गई। जिसमें उच्च न्यायालय द्वारा पारित आदेश दिनांक 09,07,2020 के ट्यूशन शुल्क लेने की बात पर चर्चा की गई।
बैठक में विभिन्न स्कूल जैसे बीपीएस, डीपीएस, केपीएस, द जैन इंटरनेशनल स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, अचीवर्स स्कूल, विनर्स वैली स्कूल एवं अन्य स्कूलों के अभिभावक बहुत सी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने अपनी बातें/पीड़ा संघ के सामने रखी। अभिभावकों द्वारा जो बातें संघ के सामने रखी उसमें स्कूल द्वारा मनमानी शुल्क के लिए दबाव बनाया जाना प्रमुख रहा। अभिभावक संघ द्वारा आयोजित बैठक में उच्च न्यायालय के आदेश के पश्चात निजी विद्यालयों द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश की अवमानना करते हुए पालको को फीस वसूली हेतु मानसिक प्रताड़ित करने व निश्चित समय निर्धारित कर दबाव बनाने की बात पर स्कूल द्वारा अपनाए जा रहे रवैये की कड़ी निंदा की गई। अभिभावकों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर मनमानी फीस वसूली के खिलाफ एकजुट होकर फीस भुगतान नही करने पर निर्णय लिया गया। सर्व स्कूल अभिवावक एवं विद्यार्थी कल्याण संघ जिला बिलासपुर द्वारा आयोजित मीटिंग में जिला कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी को समस्त अभिभावकों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया गया, और समस्त अभिभावकों को वर्तमान समस्याओं से लड़ने हेतु एकजुट करने फैसला लिया गया।