ऐसा सिर्फ छत्तीसगढ़ में ही संभव है , री-कॉउंटिंग में पलटा फैसला , 90 वोट से पराजित सरपंच प्रत्याशी 26 वोट से विजयी घोषित ,,
बिलासपुर , 14-08-2020 10:43:28 AM


बिलासपुर 14 अगस्त 2020 - जिले के जयराम नगर पंचायत से एक बेहद चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां सरपंच के लिए 90 वोट से हारी प्रत्याशी को री-काउंटिंग में 26 वोट से विजेता घोषित किया गया है जिसके बाद राजनीतिक सरगर्मी बढ़ गई है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जयराम नगर का सरपंच पद इस बार महिला आरक्षित हो गया था। इसमें पांच प्रत्याशी मैदान में थे। 28 जनवरी को हुए मतदान के बाद आए नतीजे में तत्कालीन महिला सरपंच गिरजा अग्रवाल ने 90 वोटों से जीत हासिल की थी। विपक्ष से लीलाबाई शर्मा ने चुनाव लड़ा था। उन्हें अपनी हार पर यकीन ही नहीं हुआ, वोटो की काउंटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगा, प्रत्याशी लीलाबाई शर्मा ने रिकाउंटिंग के लिए मस्तूरी तहसील ऑफिस में आवेदन प्रेषित किया था।
एस डी एम के आदेश पर ग्राम पंचायत जयराम नगर में सरपंच चुनाव की री काउंटिंग का आदेश जारी किया गया था। गुरुवार को वोटों की री काउंटिंग की गई भारी गहमागहमी के बीच जो निर्णय वोटों के काउंटिंग में सामने आए हैं। उसने जयरामनगर की राजनीति में भू-चाल ला दिया है, दरअसल पराजित हुई प्रत्याशी लीलाबाई शर्मा 26 वोटों से विजय घोषित की गई है और जीत का जश्न मना चुके गिरजादेवी अग्रवाल को हार का सामना करना पड़ा है। नतीजे के बाद एक बार फिर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं।