प्रधान आरक्षक ने महिला से किया दुर्ब्यावहार , एस पी ने किया सस्पेंड ,,
बिलासपुर , 17-08-2020 2:55:46 AM


बिलासपुर 16 अगस्त 2020 - रिपोर्ट लिखाने आई महिला से अभद्र व्यवहार करने वाले प्रधान आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। प्रधान आरक्षक को निलंबित करने का आदेश एसपी ने जारी किया है। मामला बिलासपुर जिले के पंचपेड़ी थाना का है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक युवती छेड़खानी की शिकायत दर्ज कराने पचपेड़ी थाने पहुंची थी। लेकिन यहां पदस्थ प्रधान आरक्षक गोपाल खांडेकर ने शिकायत लिखने के बजाए महिला के साथ अभद्रता की। इसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत की, जिसके बाद मामले में संज्ञान लेते हुए एस पी ने प्रधान गोपाल खांडेकर को निलंबित कर दिया है।
