छत्तीसगढ़ - 05 हजार की रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ हल्का नंबर 09 का पटवारी वाल्मीकि मिश्रा
कोरिया , 14-07-2023 10:15:37 PM


कोरिया 14 जुलाई 2023 - कोरिया जिले में एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक पटवारी रिश्वत लेते हुए साफ-साफ दिखाई दे रहा है। पटवारी का नाम वाल्मीकि मिश्रा बताया जा रहा है जो, बैकुंठपुर के हल्का नंबर 09 में पदस्थ है। जमीन संबंधी काम के लिए करने के लिए ग्राणीण से रिश्वत मांगी थी।
बताया जाता है कि, उसने ग्रामीण की जमीन का काम करने लिए बहुत दिनों से रिश्वत देने का दबाव बना रहा था। आख़िरकार परेशान होकर ग्रामीण को रिश्वत देनी ही पड़ी, जिसका उसने वीडियो भी बना लिया। वीडियो में पटवारी वाल्मीकि मिश्रा ग्रामीण से 05 हजार रुपये लेते साफ़ दिख रहा है।
बता दे कि, यह पहला मौका नहीं है जब पटवारी रिश्वत लेते दिखाई दे रहे है। ऐसे कई वीडियो हमारे सामने आते रहते है, जिसमे मासिक वेतनभोगी कर्मचारी होने के बाद भी वो रिश्वत लेने से नहीं चूकते है। जानकारी के मुताबिक पटवारी वाल्मीकि मिश्रा पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।