छत्तीसगढ़ - दो पिकअप में सीधी टक्कर , हादसे में एक कि मौत और 06 घायल
कोरिया , 25-10-2023 4:28:06 AM


कोरिया 24 अक्टूबर 2023 - भानुप्रतापपुर - कोरर मार्ग में मंगलवार को दो पिकअप की आमने सामने टक्कर हो गई इस हादसे में एक की मौत हो गई है. वहीं छः घायल हैं बताया जा रहा है कि भानुप्रतापपुर और भानबेडा के बीच ये दुर्घटना हुई है. टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए।
इस एक्सीडेंट में वाहन चालक सतउ राम नेताम निवासी खड़गांव मानपुर की भानुप्रतापपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई वही सभी घायलों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
बताया जा रहा है कि ड्राइवर सतउ राम पिकअप में आधे घंटे तक फंसा रहा। कड़ी मशक्कत के बाद लोगों ने उसे बाहर निकाला था। वहीं समय पर एम्बुलेंस नहीं पहुंचने पर पुलिस ने घायलों को अपने वाहन में भानुप्रतापपुर अस्पताल पहुचाया था।