इस विधायक एवं संसदीय सचिव सहित परिवार के कई सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट आई पोजेटीव ,,
बेमेतरा , 07-09-2020 9:46:02 PM


बेमेतरा 07 सितम्बर 2020 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर लगातार जारी है , कोरोना अब आम लोगो के साथ साथ खास लोगो पर भी शिकंजा कसते जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक आज नवागढ़ क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे के साथ उनके निकटतम चार पारिवारिक सदस्य और क़रीब चार PSO भी कोविड संक्रमित में शामिल हैं। मिली जानकारी के अनुसार संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे के माता पिता, छोटे भाई और बहू तथा उनका पुत्र कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फ़िलहाल सभी को होम आईसोलेट किया गया है। बता दें कि प्रदेश में कल 2100 कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. और वहीं 711 मरीज स्वस्थ होने उपरांत डिस्चार्ज किये गए है।