दिन दहाड़े मेडिकल एजेंट की आँख में मिर्च पावडर छिड़क कर लूट ,,
बिलासपुर , 16-09-2020 12:03:41 AM


बिलासपुर 15 सितम्बर 2020 - कोटा क्षेत्र में एक बार फिर दिन दहाड़े लूट की घटना हुई है, वसूली कर लौट रहे मेडिकल एजेंट की आँख में बाइक सवार लुटेरों ने मिर्ची पाउडर फेंककर 50 हजार लूट लिए, और भाग निकले, घटना की रिपोर्ट पर कोटा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक तालापारा में रहने वाला मो इब्राहिम पिता इब्रिस उम्र 34 वर्ष तेलीपारा स्थित मेडिकल कॉम्प्लेक्स में एमआर के रूप में कार्यरत है व एजेंट के रूप में वसूली का कार्य करता है। पुलिस ने बताया, कि प्रार्थी ने शिकायत की है कि वह हर सप्ताह की तरह कोटा क्षेत्र में वसूली के कार्य से गया था,आज जब वसूली करके वापस आ रहा था, इसी दौरान जब वह नेवरा से भरारी के बीच पहुँचा ही था, कि सीडी डीलक्स गाड़ी में सवार होकर 3 युवक ने उसे ओवरटेक करते हुए गाली गलौच की व आंख में मिर्ची पाउडर डालकर डंडे से वार करते हुए उसके पास रखे हुए डंडे से वार करते हुए बैग छीनकर मौके से फरार हो गए। बताया जा रहा है, कि युवक के बैग में वसूली की रकम तकरीबन 50 हजार से अधिक की थी, बरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात युवकों की पतासाजी में जुट गई है।