फिर बेलगाम हुआ कोरोना , 02 हफ्ते में मिले 39 हजार से अधिक मरीज , फिर हो सकता है टोटल लॉकडाउन
देश विदेश , 22-05-2024 12:45:28 PM


सिंगापुर 22 मई 2024 - कोरोना के नए वैरिएंट FLIRT ने एक बार फिर टेंशन बढ़ा दी है। सिंगापुर में 2 हफ्ते में 39 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या फिर से लॉकडाउन जैसे हालात पैदा हो सकते हैं? एक्सपर्ट्स का कहना है कि संक्रमण रोकने के लिए जल्द कदम उठाए गए तो हालात संभल सकते हैं। भारत में भी महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात, राजस्थान, ओडिशा समेत कई राज्यों में इसके केस मिले हैं।
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय (MOH) का कहना है कि 05 से 11 मई के बीच कोविड-19 मामलों की अनुमानित संख्या पिछले सप्ताह में 13,700 मामलों की तुलना में बढ़कर 25,900 हो गई। कोरोना महामारी के रोजाना आने वाले मामले 181 से बढ़कर लगभग 250 हो गए हैं।
क्या हैं कोरोना का नया वैरिएंट...
KP.2 कोरोना वायरस के JN.1 वेरिएंट का वंशज है। यह नए म्यूटेशन के साथ ओमिक्रॉन फैमिली का एक सब-वेरिएंट है। KP.2 को FLiRT के नाम से भी जाना जाता है। कोरोना का यह वेरिएंट वायरस को एंटीबॉडी से बचने में मदद करता है, जिसकी वजह से यह वैक्सीन ले चुके लोगों को भी संक्रमित कर सकता है।