OP चौधरी को 'गंवइया' कहना पूरे छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा'
स्पॉन्सर्ड , 08-06-2024 9:24:08 PM


सक्ती 08 जून 2024 - लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद पूरे छत्तीसगढ़ में घमासान मचा हुआ है इस बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत के "गंवइया" वाले बयान ने एक नया बहस छेड़ दिया है। डॉ महंत के इस बयान पर भाजपाई सहित आमलोग भी कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे है वही अब इस बयान को भाजपा ने बड़ा मुद्दा बना लिया है।
डॉ महंत के "गंवइया" वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने इसे छत्तीसगढ़ की जनता का अपमान बताया है। दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि महंत के मोदी को लाठी मारने वाले बयान ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का कबाड़ा कर दिया। पूर्व मुख्यमंत्री सहित पूर्व मंत्री और विधायक बुरी तरह लोकसभा चुनाव हार गए। राजनांदगांव से भूपेश बघेल निपट गए। सक्ती से शिव डहरिया हार गए।
बता दे कि डॉ. महंत की पत्नी ज्योत्सना महंत कोरबा संसदीय सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुनी गई हैं। डॉ. महंत पत्नी ज्योत्सना के साथ कोरबा के मतदाताओं का आभार व्यक्त करने पहुंचे थे, इसी दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने पूर्व IAS व वित्तमंत्री OP चौधरी को गंवइया कह दिया। डॉ. महंत ने कहा की OP चौधरी निपट गंवइया हैं। अगर उनको गांव की भाषा समझ में नहीं आती है तो मैं कुछ नहीं कह सकता। डॉ. महंत आगे कहते हैं कि मैं उन्हें चेतावनी देता हूं वो छत्तीसगढ़िया बनकर ही रहे।