सक्ती - बीबी गई है मायका , घर है सुना और दिल मे उठ रहे है इस बात के अरमान तो उठाइये फोन और लगाइए यह नंबर,,
स्पॉन्सर्ड , 23-06-2024 2:11:40 AM


सक्ती 22 जून 2024 - अगर आप सक्ती या आस-पास के गांव में रहते है और आपकी पत्नी मायका गई हुई है, घर सुना है और दिल मे नॉनवेज खाने के अरमान उठ रहे तो उठाइये फोन और डायल कीजिये 9201299175 यह नंबर है सक्ती के 36 Kitchen का जँहा एक फोन कॉल पर घर बैठे आपको मिलेगी एक्सपर्ट शेफ के हाथों बने नॉनवेज के हर वो आयटम जिसे खाने के बारे में सिर्फ सोचा होगा लेकिन अब तक खाया नही होगा।
36 Kitchen में आपको मिलेगा चिकन रोस्ट , सिक कबाब , टंगड़ी कबाब , चिकन भुना , मुर्ग मसल्लम , चिकन देहाती , चिकन टिक्का , चिकन चिली , तंदूरी चिकन , स्पेशल हैदराबादी बिरयानी , नॉन सहित नॉनवेज के कई ऐसे आयटम जो बड़े शहरों के बड़े-बड़े होटलों में ही मिला करती थी।
36 Kitchen में 600 रुपये से अधिक के ऑर्डर पर होम डिलीवरी फ्री और 600 से कम के ऑर्डर पर सिर्फ 40 रुपये होम डिलीवरी चार्ज , होम डिलीवरी सक्ती शहर के अलावा 05 किलोमीटर की दूरी तक ही।