छत्तीसगढ़ - 04 हजार की रिश्वत लेते हलका नंबर 11 का पटवारी विवेक परगनिया गिरफ्तार , ACB की कार्यवाही
राजनाँदगाँव , 28-06-2024 9:38:33 PM


खैरागढ़ 28 जून 2024 - एंटी करप्शन ब्यूरो ने शुक्रवार को खैरागढ़ जिले में पटवारी को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। ACB की 8 सदस्यीय टीम ने एक किसान की शिकायत के बाद पटवारी को धरदबोचा। किसान से जमीनी दस्तावेज में सुधार के लिए पटवारी ने 4 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी।
मिली जानकारी के मुताबिक खैरागढ़ जिले के प्रकाशपुर हल्का नं. 11 में पदस्थ पटवारी विवेक परगनिया एक किसान को जमीनी कागजात में सुधार के नाम पर रिश्वत मांग रहा था। कई दिनों से किसान पटवारी का चक्कर लगा रहा था। पटवारी द्वारा कार्य करने में हील-हवाला करने के कारण किसान ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत की।
शिकायत की जांच के बाद आज सुबह पटवारी को ACB ने 4 हजार की रकम के साथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि पटवारी राजनांदगांव के ममता नगर का रहने वाला है। उसके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर ACB ने कार्रवाई की है। पटवारी को ACB खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में पेश करने की तैयारी में है।