टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत पर दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने दी बधाई , जीत को लेकर कही यह बात,,
स्पॉन्सर्ड , 30-06-2024 8:15:35 AM


सक्ती 30 जून 2024 - भारतीय टीम ने विदेश की धरती पर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने T-20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब अपने नाम किया है. इस ऐतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया को बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया है. इस कड़ी में बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने भी टीम इंडिया को बधाई दी है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि हमें भारतीय क्रिकेट टीम पर गर्व है. आज 140 करोड़ देशवासी आपके इस शानदार प्रदर्शन के लिए गर्व महसूस कर रहे हैं. खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता लेकिन हिंदुस्तान के हर गांव, गली-मोहल्लों में कोटि-कोटि देशवासियों का दिल जीत लिया।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि इस टूर्नामेंट को एक विशेष कारण से भी याद रखा जाएगा. इतने सारे देश, इतनी सारी टीमें और एक भी मैच हारना नहीं, ये छोटी उपलब्धी नहीं है. भारतीय टीम ने शानदार विजय प्राप्त की है. इसके लिए "अन्नपूर्णा" परिवार की तरफ से आपको बहुत बहुत बधाई व शुभकामनाएं।