दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने हाथरस घटना को बताया हृदयविदारक , की उच्चस्तरीय जांच की मांग
स्पॉन्सर्ड , 03-07-2024 6:47:58 AM


सक्ती 03 जुलाई 2024 - बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने उत्तरप्रदेश के हाथरस में हुई दुखद घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" इस घटना को हृदय विदारक बताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने शक जताया कि यह घटना केवल हादसा नहीं बल्कि एक साजिश भी हो सकती है. लिहाजा इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कर जो भी दोषी हो उंसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय जिससे इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो।
बता दे कि उत्तर प्रदेश के हाथरस से 47 किलोमीटर दूर फुलरई गांव में मंगलवार को बड़ा हादसा हुआ. भोले बाबा यानी नारायण साकार हरि के सत्संग में भगदड़ मचने से 116 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे शामिल हैं. हाथरस में 60, एटा में 27 और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में 13 शव लाए गए हैं. हादसे के बाद जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच के लिए समिति का गठन किया है. इस बीच हाथरस हादसे की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखकर दिल दहल जाता है।