छत्तीसगढ़ के लोगो से दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने की यह मार्मिक अपील , दी यह सलाह
स्पॉन्सर्ड , 06-07-2024 2:33:22 AM


सक्ती 05 जुलाई 2024 - बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने अपने शोशल मीडिया एकाउंट में लिखा कि आज कोरबा और सक्ती जिले से मन को व्यथित करने वाली दो घटनाएं हुई। कुएं की जहरीली गैस के रिसाव से 9 लोगों की असमय मौत हो गई। किसी भी ब्याक्ति के लिए यह घटना हृदयविदारक है। जो असमय चले गए है उनकी क्षतिपूर्ति कभी नही हो सकती है। लेकिन सावधानी बरतने से इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति पर रोक जरूर लग सकती है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे लिखा कि आप सभी से मेरी विनम्र अपील है कि किसी भी कुएं अथवा सकरे गहरे गड्ढे में उतरने से बचें। बेहद आवश्यक होने पर अतिरिक्त सावधानी बरतें और विशेषज्ञों की मदद लेवें। जिससे इस तरह की घटना को टाला जा सके।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने बताया कि इस घटना ने पूरे छत्तीसगढ़ को झकझोर कर रख दिया है। सूबे के संवेदनशील मुखिया विष्णुदेव साय जी ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5-5 लाख रुपए और जिला प्रशासन से 4-4 लाख रुपए सहित कुल 9-9 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।