मरवाही उपचुनाव इस निर्दलीय प्रत्यासी ने लिया नाम वापस , दिया इस पार्टी को समर्थन ,,
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 19-10-2020 6:53:25 PM


पेंड्रा 19 अक्टूबर 2020 - मरवाही उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी प्रताप सिंह भानु ने नामांकन वापस ले लिया हैं।
प्रताप सिंह भानु ने कांग्रेस के समर्थन में अपना नामांकन वापस लिया है। प्रताप सिंह भानु निर्दलीय प्रत्याशी हैं, नामांकन वापसी के दिन कांग्रेस प्रत्याशी को अपना समर्थन देते हुए प्रताप सिंह भानु ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। प्रताप सिंह भानु का नाम वापस लेने से जेसीसीजे को भी झटका लगा है।
अमित जोगी और ऋचा जोगी के नामांकन निरस्त होने के बाद निर्दलीय प्रत्यासी प्रताप सिंह भानु के नाम वापसी के बाद अब मरवाही उपचुनाव में मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही होना है।
बता दे की जेसीसीजे को समर्थन देने वाले उम्मीदवार भी चुनाव मैदान से हटते नजर आ रहे हैं।