सक्ती - चेम्बर में दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' को मिली बड़ी जिम्मेदारी , ब्यापारी जगत में हर्ष का माहौल
स्पॉन्सर्ड , 17-07-2024 3:22:05 AM


सक्ती 16 जुलाई 2024 - छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज ने संगठन का विस्तार करते हुए बाराद्वार इकाई का गठन किया है। संगठन ने नव गठित सक्ती जिले के बाराद्वार इकाई में चेम्बर अध्यक्ष की कमान दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" को सौंपा है।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने बताया कि चेम्बर के कार्य में सहयोग करने एवं गतिशील बनाने के लिये चेम्बर में पदाधिकारियों का विस्तार कर बाराद्वार इकाई, जिला-सक्ती हेतु संरक्षक , अध्यक्ष , सचिव, कोषाध्यक्ष , उपाध्यक्ष , एवं कार्यकारिणी सदस्य पदों पर मनोनयन किया गया है, जो निम्नानुसार है :-
संरक्षक - सतीश अग्रवाल , राधेश्याम अग्रवाल , पुरूषोत्तम अग्रवाल , ओमप्रकाश केडिया , गिरवर अग्रवाल
अध्यक्ष - दिनेश शर्मा
सचिव - पंकज सांवड़िया
कोषाध्यक्ष - पवन अग्रवाल
उपाध्यक्ष - सुनील कुमार अग्रवाल , राम अवतार अग्रवाल , योगेश अग्रवाल , विकास अग्रवाल , दीपक अग्रवाल
कार्यकारिणी सदस्य - आशीष अग्रवाल , अमित अग्रवाल , अभिषेक अग्रवाल , संजय जैन , राजेश अग्रवाल (बालाजी) , भीम सिंघानिया , नटवर बंसल , मनीष अग्रवाल (दुर्गा सायकल)
प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी ने सभी मनोनीत पदाधिकारियों को बधाई देते हुए यह उम्मीद की है कि सभी पदाधिकारी प्रदेश के व्यापार एवं उद्योग के हित में कार्य करते हुए छत्तीसगढ़ चेम्बर को एक नयी ऊचाईयों पर लेकर जायेंगे। वहीं चेम्बर में नए पदाधिकारियों के मनोनयन पर ब्यापारी जगत सहित नगर वासियों में हर्ष का माहौल है।
चेम्बर नए अध्यक्ष दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने बताया कि छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज इकाई बाराद्वार का शपथ ग्रहण समारोह व स्वरूचि भोज का आयोजन 18.जुलाई गुरुवार को शाम 06 बजे अग्रसेन भवन बाराद्वार में किया जाएगा जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सक्ती कलेक्टर अमृत विकास तोपने और विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक सक्ती अंकिता शर्मा शामिल होंगी। दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने इस मौके पर सभी को सादर आमंत्रित किया है।
