छत्तीसगढ़ - जेल में बंद विचाराधीन कैदी की मौत से मचा हड़कंप , हत्या का आरोपी का कैदी
महासमुंद , 16-08-2024 3:17:04 AM


महासमुंद 15 अगस्त 2024 - महासमुंद जिले के जेल में विचाराधीन बंदी की मौत से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. मृत कैदी को हत्या के आरोप में 12 अगस्त को जेल लाया गया था. जिसकी आज संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. जेल प्रशासन ने शव को पीएम के लिए रायपुर भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट के सामने आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा।
जेल प्रशासन के अनुसार, कैदी नीरज भोई (25 ) नशे का आदी था। जेल में नशे की आपूर्ति नहीं मिलने पर वह कई अन्य बंदियों को दांत से काट चुका था. इसके चलते उसे हथकड़ी में रखा गया था. 14 अगस्त की रात, नीरज अचानक बेहोश हो गया. और उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज भेजा गया. वहां चिकित्सकों ने नीरज को मृत घोषित कर दिया।
जेलर ने बताया कि नीरज भोई की मौत की वजह नशे की लत और उसके द्वारा की गई हिंसा हो सकती है, लेकिन असली कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगा जिला प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।