जोगी जनता कांग्रेस के भाजपा को समर्थन देने पर मुख्यमंत्री ने कही यह बड़ी बात ,,
कोरिया , 31-10-2020 7:53:42 PM


मनेन्द्रगढ़ 31 अक्टूबर 2020 - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और जोगी जनता कांग्रेस के वरिष्ठ नेता धर्मजीत सिंह की मुलाकात के बाद भाजपा-जेसीसीजे गठजोड़ पर बड़ा बयान दिया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा की दोनों के बीच सांठगांठ को सब जानते थे। इनका गठजोड़ कई सालों से चल रहा था।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माने तो भाजपा और जोगी जनता कांग्रेस का गठजोड़ काफी पुराना है लेकिन सतह में पहली बार आया है। पहली बार दोनों ने खुलकर इस बात को स्वीकार किया है।
मनेंद्रगढ़ में लेदरी गेस्ट हाउस में इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद सीएम भूपेश बघेल ने यह बयान दिया है। पूर्व PM इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर सीएम भूपेश बघेल और विस अध्यक्ष चरणदास महंत ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।