छत्तीसगढ़ - दो बाईक की सीधी टक्कर में दो युवकों की मौत , तीन लोग घायल , पुलिस जांच में जुटी
गरियाबंद , 02-10-2024 4:46:25 AM


गरियाबंद 01 अक्टूबर 2024 - राजिम क्षेत्र में दो बाइकाें में भिड़ंत से दो युवकों की मौत हो गई. वहीं महिला समेत तीन लोग घायल हुए हैं. बाइक पर 2 साल की मासूम बच्ची भी सवार थी, जिसे मामूली चोट आई है. यह घटना गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात्रि करीब 8 बजे पंडरीतराई के 3 युवक एक बाइक में सवार होकर पांडुका से अपने गांव जा रहे थे. वहीं दूसरी बाइक में ग्राम कोसमी गरियाबंद के दंपति 2 साल के बच्चे सहित सवार होकर रजनकटा से पांडुका की तरफ आ रहे थे. इसी दौरान दोनों बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई।
इस हादसे में कोसमी निवासी युवक की मौके पर ही मौत हो गई और उनकी पत्नी घायल हो गई. घटना में बच्ची को हल्की चोट लगी है. वहीं एक बाइक में सवार तीनों युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को पांडुका स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि घायल युवक लोकेश्वर यादव पिता मोतीराम यादव (23 वर्ष) की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि खुमान साहू पिता तेजराम साहू (21 वर्ष) और अभिषेक ध्रुव पिता पंच राम ध्रुव (20 वर्ष) का इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाही कर रही है।