छत्तीसगढ़ - ओवररेट पर शराब बिकवाना जिला आबकारी अधिकारी को पड़ा भारी , हुए सस्पेंड
महासमुंद , 04-10-2024 12:21:55 AM


महासमुन्द 03 अक्टूबर 2024 - महासमुन्द जिला आबकारी अधिकारी मोहित कुमार जायसवाल को निलंबित कर दिया गया है। शासकीय कार्य मे शिथिलता एवं लापरवाही के के कारण सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है। दरअसल रायपुर आबकारी उड़नदस्ता टीम ने जिले के आठ शराब दुकानों में छापा मारा था तुमगांव शराब दुकान में ओवर रेट में शराब बिक रहा था जिसे टीम ने पकड़ा था।
जिसके बाद आबकारी सचिव आर.संगीता ने जिला आबकारी अधिकारी मोहित जायसवाल को निलंबित करने शासन को प्रस्ताव भेजा था। विशेष सचिव वाणिज्य (आबकारी) ने निलंबित किया है।