छत्तीसगढ़ - खेत में नरकंकाल मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
बलौदा बाजार , 27-11-2024 12:27:14 AM


बलौदाबाजार 26 नवम्बर 2024 - गिरौदपुरी चौकी के ग्राम मटिया के एक खेत में नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. नरकंकाल मिलने की घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है. जब किसान खेत में फसल काटने गया था तब उसने नरकंकाल देखा और पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
गिरौदपुरी चौकी प्रभारी देवानंद माथुर ने बताया कि कल बद्री साहू नामक किसान थाने आया और बताया कि फसल काटने वह गया था तो खेत में नरकंकाल मिला है. इसके बाद वहां जाकर देखा तो कंकाल फैला था. तत्काल उच्च अधिकारी को सूचना देकर उनके दिशा निर्देश पर जांच कार्यवाही प्रारंभ की गई है।
चौकी प्रभारी ने बताया, फॉरेंसिक टीम भी आई है. कंकाल एकत्रित कर जांच के लिए भेजा गया है. वहीं कंकाल के पास से एक अंडरवियर, जिंस पेंट व एक बनियान मिला है. फिलहाल यह पता नहीं चला है कि नरकंकाल किसका है. गिरौदपुरी चौकी पुलिस घटना की जांच में जुटी है।