छत्तीसगढ़ - अनियंत्रित ट्रैक्टर घर मे घुसी , हादसे में एक बच्चे और महिला की मौके पर ही मौत
कोरिया , 28-11-2024 11:16:55 PM अनिल तम्बोली

कोरिया 28 नवंबर 2024 - कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम जनकपुर में स्टेट हाईवे के समीप आज दोपहर लगभग 12 बजे दर्दनाक दुर्घटना घटित हुई। एक ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्टेट हाईवे के बगल में बने एक घर में जा घुसा, जिससे डेढ़ माह की दुधमुंहे बालक की मौत हो गई। घर के समीप में बने खलिहान में काम कर रही लगभग 55 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल जिसने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
घटना से आक्रोशित हो कर ग्राम वासियों के द्वारा वाहन चालक और उसके एक सहयोगी को घटना स्थल में ही रस्सी से बांध कर मारपीट किये। इस घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस बल के साथ घटना स्थल में पहुंची और भीड़ को समझाइश देते हुए वाहन को अपने कब्जे में लेते हुए ट्रेक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल महिला का उपचार जिला अस्पताल बैकुंठपुर में भेजा गया जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जो रिश्ते में मृत बालक की बड़ी मां लगती है। मामले की तफ्तीश में पुलिस जुटी है।