छत्तीसगढ़ के NH 30 में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा , यात्री बस ने छोटा हाथी वाहन को मारी जबरदस्त टक्कर , हादसे में ,,
कांकेर , 14-11-2020 12:21:59 PM


कांकेर 14 नवम्बर 2020 - नेशनल हाइवे क्रमांक 30 में स्थित बाबूकोहका में यात्री बस और छोटा हाथी वाहन में जबर्दस्त टक्कर हो गई टक्कर इतनी जबरदस्त थी की छोटा हाथी वाहन में सवार दो युवकों की घटना स्थल में ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना चारामा क्षेत्र के ग्राम बाबूकोहका नेशनल हाईवे 30 की है। यहां एक रोडवेज की बस रायपुर से जगदलपुर की ओर जा रही थी। उसी दौरान सामने से आ रही छोटा हाथी क्रमांक CG 04 ML 3290 के बीच जबर्दस्त भिडंत हो गई। भिडंत इतनी भयानक थी कि छोटा हाथी वाहन के परखच्चे उड़ गये।
छोटा हाथी सवार युवक बस के पहिये में आ गया और बस चालक ने लापरवाही पूर्वक चलाते हुए 100 मीटर तक घसीटते ले गया। इसमें शव पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया वहीं छोटा हाथी सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे ईलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पहुंचते ही उसकी भी मौत हो गई।
बताया जा रहा है दोनों मृतक केशकाल से रायपुर कृषि सामान पहुंचा कर वापस लौट रहे थे। मृतकों की पहचान तबलदास और बिट्टू देशलहरा के रूप में की गई है,जो कि चरोदा भिलाई के रहने वाले हैं। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर बस चालक के खिलाफ भादवि की धारा 304 ए के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।