कांग्रेस की बैठक में जमकर चले लात-घूंसे , हार पर समीक्षा कर रहे थे लेकिन खुद ही उलझ पड़े
झारखंड , 09-12-2024 7:16:20 PM


धनबाद 09 दिसम्बर 2024 - झारखंड विधानसभा चुनाव में धनबाद की तीन सीटें झरिया, बाघमारा और धनबाद में कांग्रेस प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा। इसे लेकर धनबाद के उत्सव भवन में हार की समीक्षा बैठक रखी गई थी। पदाधिकारी हार की समीक्षा के लिए पहुंचे थे लेकिन खुद ही उलझ पड़े। इसके बाद दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। दोनों के बीच मारपीट की घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई।
वहीं घटना के बाद पार्टी के एक पदाधिकारी मामला दर्ज कराने के लिए सदर थाना भी पहुंच गए। हालांकि मान-मनौवल कर और समझाकर उन्हें वापस बुला लिया गया। अब पार्टी स्तर पर मामले का निपटारा करने की बात कही जा रही।