छत्तीसगढ़ - इंटरनेट पर शादी के लिए दूल्हा तलाश करना युवती को पड़ा भारी , दूल्हा तो मिला नही लेकिन,,
राजनाँदगाँव , 16-12-2024 5:53:04 AM


राजनादगांव 16 दिसम्बर 2024 - रिश्तेदारों की बजाए शादी के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर दूल्हा तलाश करना एक युवती को भारी पड़ गया। एक नाईजीरियन ने शादी डॉट कॉम पर फेक आईडी बनाकर राजनांदगांव निवासी युवती से 15 लाख 72 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी की. राजनांदगांव पुलिस ने जांच में गंभीरता दिखाते हुए आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार कर दूसरी युवतियों को ठगे जाने से बचा लिया।
जानकारी के अनुसार, महिला ने डोंगरगांव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि shadi.com में आलोक देशपांडे के नाम शख्स ने स्वयं को यूनाईटेड किंगडम में कार्यरत बताते हुए जल्द ही भारत लौटकर प्रार्थिया से शादी करने की बात कही थी. इस बीच 11 जुलाई 2024 को महिला के पास एक अनजान महिला का फोन आया, जिसने बताया कि आलोक देशपांडे भारत में दिल्ली एयर पोर्ट में विदेशी मुद्रा के साथ आये हैं, उस मुद्रा को भारतीय मुद्रा मे एक्सचेंज करने के लिये प्रक्रिया के तहत फीस जमा करनी होगी।
उसी दौरान कथित आलोक देशपांडे ने भी प्रार्थिया को कॉल कर बोला कि पैसों की अर्जेन्ट जरूरत होने की बात कहते हुए लगातार इमोशनल ब्लेकमेलिंग कर विभिन्न बैंक खातों में कई किस्तों में कुल 15 लाख 72 हजार रुपए महिला से डलवाए. इसके बाद उसने घटना में प्रयुक्त सभी मोबाइल को बंद कर दिया।
ठगी की समझ आने पर महिला ने डोंगरगांव थाने में धारा 318 (4) BNS के तहत अपराध कराया. विवेचना के दौरान सायबर सेल राजनांदगांव के माध्यम से उक्त shadi.com की प्रोफाइल आईडी, मोबाइल धारक की पतासाजी शुरू की, जिसमें मोबाइल धारक का लोकेशन दिल्ली, तिलक नगर होना पाया गया. इसके बाद पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन पर डोंगरगाव थाना व साइबर सेल की संयुक्त टीम बनाकर दिल्ली के तिलकनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चौखण्डी संतनगर एक्सटेंशन पर आरोपी के ठिकाने पर छापामार कार्रवाई की, जिसमें आरोपी नाईजीरियाई मूल के जानसन सेमुअल को हिरासत मे लिया गया।