राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद को दिया धक्का?? , सांसद के सिर में लगी चोट , ले जाया गया हॉस्पिटल
नई दिल्ली , 19-12-2024 6:33:16 PM


नई दिल्ली 19 दिसम्बर 2024 - बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस पार्टी पर बाबा साहेब अंबेडकर के अपमान का आरोप लगाते हुए संसद में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने राहुल गांधी पर गंभीर आरोप लगाया है।
बीजेपी सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था, प्रताप सारंगी की तबीयत बिगड़ गए हैं. जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया है. फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत ने भी राहुल गांधी पर धक्का माराने का आरोप है. वो ICU में भर्ती हैं।
लोकसभा नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे. मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है. यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है. मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।