बाईक सहित युवक ने कुँए में लगाई छलांग , बचाने के चक्कर मे 05 लोगो की गई जान


हजारीबाग 02 जनवरी 2025 - पत्नी के साथ हुए घरेलू विवाद में युवक बाइक के साथ कुएं में कूद गया. कुएं से बाहर निकालने के चक्कर में युवक समेत 5 लोगों की जान चली गई. घटना झारखंड के हजारीबाग चरही इलाके के सरबहा गांव का है।मृतकों की पहचान सुंदर करमाली 27 वर्ष, राहुल करमाली (26), विनय करमाली, पंकज करमाली और सूरज भुइयां (24) के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है जहां घर के किसी बात को लेकर पति सुंदर करमाली और पत्नी रूपा करमाली के बीच विवाद हो गया. इसके बाद पति सुंदर करमाली गुस्से में घर से निकला और बाइक समेत कुएं में कूद गया इसके बाद सुंदर करमाली को बचाने के लिए चार अन्य लोगों ने भी कुएं में छलांग लगा दी. कुएं में डूबने से पांचों की मौत हो गई. हालांकि अभी तक मौत के कारणो का पता नहीं चल पाया है। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस ने सभी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिशनगढ़ के SDPO बी.एन. प्रसाद ने बताया कि सुंदर को बचाने के लिए एक-एक कर चार लोग कुएं में उतरे। लेकिन सभी की जान चली गई। फिलहाल पुलिस ने कुएं को ढक दिया और उसके आस-पास आने पर रोक लगा दी है। नए साल के पहले दिन हुई इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया. जहां लोग नए साल का जश्न मनाने की तैयारी कर रहे थे, वहीं इस हादसे ने पूरे माहौल को गमगीन बना दिया।