सक्ती - मुकेश की हत्या पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय क्षति - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा'


सक्ती 04 जनवरी 2025 - बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार काफी दुखद और हृदयविदारक है. मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है। दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोक संतप्त परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करें।
बता दे कि छत्तीसगढ़ के बीजापुर के युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर 01 जनवरी की शाम से लापता थे. उनका शव 03 जनवरी को एक सेप्टिक टैंक में मिला है. जानकारी के मुताबिक टैंक एक प्राइवेट प्लॉट में बना था, जो किसी ठेकेदार का बताया जा रहा है. फिलहाल शव को टैंक से बाहर निकाल लिया गया है. मुकेश की पहचान परिवार के लोगों ने उनके कपड़े से की. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंच गई. मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है।