मुकेश के हत्यारों को नही बख्शेगी छत्तीसगढ़ की साय सरकार - अमर सुल्तानिया जिला महामंत्री


जांजगीर चाम्पा 04 जनवरी 2025 - भाजपा जिला महामंत्री अमर सुल्तानिया ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की दुखद मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए शोकसंतप्त परिवारजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। अमर सुल्तानिया ने कहा कि बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या का समाचार दुखद और हृदयविदारक है. मुकेश का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
भाजपा जिला महामंत्री अमर सुल्तानिया ने बताया कि सूबे के संवेदनशील मुखिया विष्णुदेव साय ने घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. अमर सुल्तानिया ने कहा कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने के निर्देश भी मुख्यमंत्री जी ने दिए हैं. छत्तीसगढ़ की डबल इंजन वाली सरकार इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में नही बख्शेगी।
बताया जा रहा है कि 01 जनवरी को सड़क ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के भाई रितेश ने मुकेश को एक प्रॉपर्टी पर मिलने के लिए बुलाया था. इसके बाद से मुकेश का फोन बंद था. बीजापुर पुलिस को मुकेश का शव सुरेश चंद्राकर की प्रॉपर्टी पर स्थित एक पानी की टंकी से बरामद हुआ। बीजापुर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
ठेकेदार सुरेश चंद्राकर और उनके भाई रितेश से पूछताछ की जा रही है. वहीं पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए सुराग जुटा रही है।