सक्ती - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा ने नवनिर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष को दी बधाई , कही यह बड़ी बात


सक्ती 06 जनवरी 2025 - युवा भाजपा नेता टिकेश्वर गबेल के जिला भाजपा अध्यक्ष बनने पर समर्थकों में जश्न का माहौल है और टिकेश्वर को बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है। इसी कड़ी में बाराद्वार के भाजपा नेता व उद्योगपति दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" भी अपने खास समर्थकों के साथ टिकेश्वर गबेल को बधाई देने पँहुचे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि टिकेश्वर गबेल के नेतृत्व में संगठन और भी मजबूत होगा और हम सब एक नई ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए कार्य करेंगे। दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि टीम टिकेश्वर का पूरा प्रयास होगा कि आने वाले नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में सरपंच से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष , जनपद अध्यक्ष और पालिकाध्यक्ष की सभी सीट भाजपा के खाते में जाय।
इस मौके पर दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल को बधाई देते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की है।

