सक्ती - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने प्रदेशवासियों को दी बधाई , कही यह बड़ी बात


सक्ती 10 जनवरी 2025 - बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने प्रदेशवासियों को 10 जनवरी विश्व हिन्दी दिवस की बधाई दी है। दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा है कि भाषा केवल संवाद का माध्यम नहीं है, बल्कि यह एक समाज की आत्मा होती है, जो उसकी पहचान और संस्कृति को प्रदर्शित करती है। राष्ट्रभाषा हिन्दी से पूरी दुनिया में हमारी पहचान कायम होती है। यह हमें एकता के सूत्र में पिरोए रखती है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने आगे कहा कि हम सबका दायित्व है कि अपनी राष्ट्रभाषा हिन्दी का सम्मान बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करें। बच्चों को राष्ट्रभाषा के गौरव की कहानियां और संस्मरण बताएं और हिन्दी के प्रति रूचि विकसित करें। हिन्दी को राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करें, जिससे हिन्दी अंतर्राष्ट्रीय भाषा के रूप में लोकप्रिय बन सके।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि विश्व हिंदी दिवस लोगों को हिन्दी के महत्व के प्रति न सिर्फ जागरूक करता है बल्कि हमारी भाषा और संस्कृति से जुड़ने और उसे सहेजने का विशेष अवसर भी देता है।