छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलटी , हादसे में दो लोगो की मौत , चार घायल
बालोद , 18-01-2025 12:44:16 PM


बालोद 18 जनवरी 2025 - बालोद जिले में तेज रफ्तार पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई है. वाहन में 6 लोग सवार होकर देवरी मेला जा रहे थे. हादसे में दो लोगो की मौत हो गई है वही चार लोग घायल हुए है, जिनका उपचार जारी है. यह हादसा अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, देवरी (द) गांव के मेला में मिठाई दुकान लगाने दुर्ग के व्यपारी अपने कामगारों के साथ सामान लेकर पिकअप से जा रहे थे. वाहन में 6 लोग सवार थे. देवसरा गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में अजय गुप्ता और राकेश की मौत हो गई. वहीं 4 लोगो घायल हो गए, जिनका उपचार जारी है।