छत्तीसगढ़ - मेमू लोकल की चपेट में आकर दुर्गेश यादव की मौत , RPF जांच में जुटी
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 19-01-2025 8:06:39 PM


GPM 19 जनवरी 2025 - पेंड्रारोड रेलवे स्टेशन के गोरखपुर रेल्वे फाटक के पास एक 40 वर्षीय युवक दुर्गेश यादव की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। घटना के वक्त रेलवे फाटक बंद था, इसी दौरान दुर्गेश ट्रैक पार करने लगा और मेमू ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के बाद मौके पर RPF पेंड्रा रोड और गौरेला पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं, इस घटना के बाद स्थानीय लोगों का रेलवे प्रशासन के खिलाफ आक्रोश भड़क उठा और मौके भीड़ इकठ्ठा हो गई। स्थानीय नागरिकों ने चेतावनी दी है कि यदि अगले 15 दिनों के भीतर रेलवे प्रशासन ने उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया, तो वे अनिश्चितकालीन रेल रोको आंदोलन शुरू करेंगे।