छत्तीसगढ़ - छेरछेरा में बच्चों ने इकट्ठा किया धान , शिक्षक ने बेचकर पी ली शराब , फिर हुआ यह,,
कांकेर , 23-01-2025 1:55:50 AM


कांकेर 23 जनवरी 2025 - कांकेर जिले के दुर्गूकोंदल क्षेत्र में एक शिक्षक का नशे में धुत होकर जमीन पर पड़े रहने का मामला सामने आया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना ग्राम पलाचुर के प्राथमिक शाला की है, जहां शिक्षक शराब के नशे में स्कूल में ही सोता हुआ पाया गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि छेरछेरा पर्व के दौरान बच्चों द्वारा एकत्रित किए गए धान को बेचकर शिक्षक ने शराब खरीदी और उसका सेवन किया। यह भी बताया गया है कि शिक्षक अक्सर इसी हालत में स्कूल आता है। इस घटना ने न केवल स्थानीय लोगों को नाराज किया है, बल्कि पूरे शिक्षक समुदाय की छवि को भी धूमिल किया है।
इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अशोक पटेल ने कहा कि उन्होंने वायरल वीडियो देखा है और इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।