सक्ती - दिनेश शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं , कही यह बात
स्पॉन्सर्ड , 26-01-2025 12:50:43 AM


सक्ती 26 जनवरी 2025 - बाराद्वार के भाजपा नेता दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने प्रदेशवासियों को देश के 76वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी है। इस अवसर पर दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया है।
दिनेश शर्मा "अन्नपूर्णा" ने कहा कि गणतंत्र दिवस भारतीय लोकतंत्र का महापर्व है, जो भारत देश को एक सूत्र में बांधता है। यह दिन हमें हमारे महान संविधान की याद दिलाता है, जो हमारे देश की एकता और अखंडता का आधार है।
दिनेश शर्मा ने आगे कहा कि संविधान के मूल्यों को हम सभी अपने जीवन में उतारने का संकल्प लें और लोकतांत्रिक मूल्यों की मजबूती सुनिश्चित करते हुए देश और प्रदेश की प्रगति में अपना योगदान दें।