सक्ती - श्यामू के एक शेर ने लगाई ऐसी जबरजस्त दहाड़ की सबकी हो गई ,, देखे VIDEO,,


सक्ती 02 फरवरी 2025 - श्यामू तो वैसे ही बदनाम है दहाड़ लगाने के लिए , उनका एक समर्थक ही काफी है शहर में जलजला लाने के लिए यह कहावत हम नही लोग कह रहे है। दअरसल आज रविवार को सक्ती रेलवे स्टेसन में एक निजी TV चैनल का डिबेट था। इस डिबेट में तीनों मुख्य प्रत्यसियो के साथ सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
नेताओ से सवाल-जवाब के बाद जब लोगो के बोलने की बारी आई तो लोग कुछ इस अंदाज में बोले कि सभी की बोलती बंद हो गई।
इस डिबेट शो में में पवन अग्रवाल (ट्रक) ने सीना ठोक कर बोला कि वे भाजपाई थे और उनका पूरा परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़ा हुआ है लेकिन आज वे भाजपा और RSS से नाता तोड़ कर श्याम सुंदर अग्रवल के साथ खड़े है और वो इसलिए क्योंकि श्याम सुंदर ने उनका ऐसे वक्त में साथ दिया जब उसे कुछ सूझ नही रहा था।
पवन अग्रवाल (ट्रक) ने जब एक बार बोलना शुरू किया तो पूरे डिबेट में सन्नाटा पसर गया और जब पवन अग्रवाल (ट्रक) ने बोलना बंद किया तो श्यामू भईया जिंदाबाद के नारे से पूरा आसमान गूंज उठा।
क्या कुछ कहा पवन अग्रवाल (ट्रक) ने आप खुद सुन लीजिए,,