सक्ती - आयुष मोबाईल में धमाका ऑफर , मोबाईल की खरीदी पर मिलेगा 03 करोड़ तक का निश्चित इनाम


सक्ती 03 फरवरी 2025 - सक्ती शहर के गौरवपथ में चौपाटी के सामने संचालित आयुष मोबाईल में इन दिनों धमाका ऑफर चल रहा है। यँहा मोबाईल की खरीद पर बुलेट , एक्टिवा , सोने के सिक्के , कैशबैक , मोबाईल और जबरजस्त ट्रॉली बैग के साथ एक निश्चित उपहार दिया जा रहा है।
आयुष मोबाईल के संचालक आयुष देवांगन ने बताया कि कंपनी द्वारा oppo मोबाईल की खरीद पर 03 करोड़ तक का निश्चित इनाम का ऑफर चलाया जा रहा है जिसमे कैशबैक के साथ बुलेट , एक्टिवा , सोने के सिक्के , मोबाईल और जबरजस्त ट्रॉली बैग शामिल है।
मोबाईल शॉप के संचालक आयुष देवांगन ने बताया कि यह ऑफर 24 जनवरी से 15 फरवरी तक है। इस दौरान कोई भी ब्यक्ति oppo कंपनी का मोबाईल खरीदी करता है तो उसे एक निश्चित इनाम दिया जाएगा।
इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए आयुष देवांगन के मोबाईल नंबर 9098723444 पर सुबह 10 बजे से रात 08 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है।
बता दे कि इसके अलावा आयुष मोबाईल में समय समय पर कई तरह के स्कीम चलाये जाते है जिसमे लोगो को अलग- अलग तरह के गिफ्ट आयटम दिए जाते है। आयुष मोबाईल में नए और पुराने मोबाईल मिनिमम डाउन पेमेंट पर आसान किश्तों में भी उपलब्ध है। आप आयुष मोबाईल के इंस्टाग्राम के पेज को फॉलो कर नए नए ऑफर के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है। आयुष मोबाईल का इंस्टा ID है...
Instagram id @ayush_mobile_sakti