सक्ती के इतिहास में पहली बार हो रहा है किसी प्रत्यासी का गजमाला और पुष्पवर्षा से स्वागत
स्पॉन्सर्ड , 03-02-2025 3:21:03 PM


सक्ती 03 फरवरी 2025 - निकाय चुनाव में मतदान के लिए महज 08 दिन शेष है ऐसे में सक्ती नगर पालिका अध्यक्ष पद के निर्दलीय प्रत्यासी श्याम सुंदर अग्रवाल अपने समथकों के साथ नगर के हर वार्ड में मतदाताओं से मिलने जा रहे है। श्याम सुंदर अग्रवाल को अपने बीच पा कर लोग अविभूत है और लोग अपने-अपने वार्डो में श्याम सुंदर का ऐतिहासिक स्वागत कर रहे है। जानकारो की माने तो सक्ती में आज से पहले किसी भी प्रत्यासी का स्वागत गजमाला और पुष्पवर्षा से नहीं कि गई है।
जनसंपर्क अभियान में जिस आत्मीयता के साथ श्याम सुंदर लोगो से मिल रहे है उससे कंही ज्यादा आत्मीयता और गर्मजोशी से लोग श्याम सुंदर से मिल रहे है। लोगो द्वारा किये जा रहे इस अभूतपूर्व स्वागत को देख कर आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगो के दिलो में श्याम सुंदर अग्रवाल किस तरह बसे हुए है।