आज शाम से 48 घंटे के लिए बंद हो जाएगी प्रदेश के सभी शराब दुकान , नही मिलेगी एक बूंद भी शराब


नई दिल्ली 03 फरवरी 2025 - दिल्ली में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। जिसके चलते दिल्ली में कई दिन शराब दुकान बंद रहेंगे। इसकी शुरुआत आज शाम से हो जाएगी। लगातार 48 घंटे सभी शराब दुकान बंद रहेंगे। दरअसल, दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा। मतदान के दिन यानी 5 फरवरी को तो दिल्ली में ड्राई डे रहेगा ही। इससे पहले सोमवार 03 फरवरी की शाम 6 बजे से ही दिल्ली में शराब की दुकानें बंद हो जाएंगी। दिल्ली में 4 फरवरी को पूरी तरह से Dry Day होगा।
इसके बाद 5 फरवरी को मतदान के दिन, पूरे दिन दुकानें बंद रहने के बाद शाम 6 बजे खुलेंगी। तो इस तरह से चुनाव के लिए 48 घंटे दिल्ली में शराब की दुकानें बंद रहेंगी। शनिवार 8 फरवरी को भी दिल्ली में ड्राई डे रहेगा। इस दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित किए जाएंगे। दिन भर ड्राई डे रहेगा। 8 फरवरी को पूरे दिन का ड्राई डे रहेगा, इसके बाद दिल्ली में 9 तारीख को ही अपने समय पर शराब की दुकानें खुलेंगी।