सक्ती - जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से आयुष शर्मा 'अन्नपूर्णा' ने ठोकी ताल , दाखिल किया नामांकन


सक्ती 03 जनवरी 2025 - नव गठित सक्ती जिले में प्रथम बार जिला पंचायत का चुनाव हो रहा है। जिला पंचायत सदस्य पद के लिए आज सोमवार को नामांकन की अंतिम तारीख थी। नामांकन के अंतिम दिन सक्ती जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 से आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश करते हुए नामांकन दाखिल किया है।
सक्ती जिले के अलग होने के बाद से ही आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा " इस चुनाव की तैयारी में जुटे हुए थे। और लगातार जनसंपर्क कर लोगो से भेंट मुलाकात कर रहे थे। अब जब मतदान की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है इसके साथ ही आयुष शर्मा " अन्नपूर्णा" का धुँवाधार जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है।जिस तरह आयुष शर्मा "अन्नपूर्णा" को लोगो का समर्थन और स्नेह मिल रहा है उसे देख कर यह कहा जा सकता है कि जिला पंचायत के इस चुनावी रण में आयुष शर्मा की जीत सौ फीसदी पक्की है।
बता दे कि सक्ती के जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 01 में कुल 20 गांव है जिसमे सकरेली बा. , डेरागढ़ , पालाड़ी कला , पलाड़ी खुर्द , बाराद्वार बस्ती, डूमरपारा , लवसरा परसदा कला , जेठा , भद्रीपाली बेल्हाडीह , नवापारा खुर्द , नंदौर कला , नंदौर खुर्द , अंसौदा , खुटादहरा , पासीद, सरवानी बा. , डोड़की, पोरथा शामिल है।