सक्ती - वार्ड क्रमांक 13 में चल रहा है कांग्रेस की लहर , नानू भांचा को मिल रहा है लोगो का भरपूर समर्थन


सक्ती 09 फरवरी 2025 - आज देर शाम चुनावी शोर थम जाएगा और प्रत्यासी डोर टू डोर जाकर जनसंपर्क करेंगे। इसी कड़ी में वार्ड क्रमांक 13 के कांग्रेस प्रत्यासी गजाधर यादव ( नानू भांचा ) ने आज से ही डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान शुरू कर दिया है। रविवार दोपहर गजाधर यादव ( नानू भांचा ) ने बईगिन दाई सहित दर्जनों समर्थकों के साथ मिल कर वार्ड क्रमांक 13 में पैदल रैली निकाल कर लोगो से पंजा छाप में वोट देकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस प्रत्यासी गजाधर यादव (नानू भांचा) ने बताया कि पिछले 10 सालों से वार्ड के लोगो का उन्हें भरपूर सहयोग मिल रहा इसी का परिणाम है कि वे वार्ड क्रमांक 13 से एक बार फिर पार्षद पद के लिए कांग्रेस से उम्मीदवार है। गजाधर यादव (नानू भांचा) ने कहा कि उन्होंने वार्ड वासियों को हर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया है। अभी कुछ दिन पहले ही वार्ड की सभी सड़को पर डामरीकरण कराया गया है। अभी भी वार्ड में कुछ कार्य अधूरे है अगर इस बार वे चुनाव जीत कर पुनः पार्षद बनते है तो उन सभी अधूरे कार्यो को जल्द से जल्द पूरा कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।